नई दिल्ली:बेंगलुरू ब्रॉलर्स ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग में बड़ा उलटफेर करते हुए पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हरा दिया.
अभी तक अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 12 अंक जुटा चुकी पैंथर्स ने इस मैच में चार मुक्केबाजों को लीग में पदार्पण का मौका दिया जिनमें से एक दर्शना भी हैं. टीम ने कप्तान एमसी मैरी कॉम, उज्बेकिस्तान के अब्दुलमलिक खालाकोव, मनोज कुमार को आराम दिया.
मुकाबले के पहले मैच में 18 साल की अनामिका ने पैंथर्स की दर्शन दूत को महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मात दे बेंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया. उन्होंने इस भारवर्ग में मैरी कॉम के न होने का भरपूर फायदा उठाया.
पीएल प्रसाद ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में बेंगलुरू के अशीष इंसा को मात दे पैंथर्स को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. बेंगलुरू ने अगले दो मुकाबले जीत स्कोर 3-1 कर लिया. बेंगलुरू के दिनेश डागर ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स के यशपाल को मात दे बेंगलुरू को आगे कर दिया. वहीं बेंगलुरू की कप्तान सिमरनजीत कौर भी पैंथर्स की मनीषा को मात दे अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहीं.