दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरू एफसी ने प्रतिभाशाली युवा अमृत गोप और फैसल अली से करार किया - Indian Super League

आईएसएल की टीम बेंगलुरु एफसी ने दो और तीन साल के करार पर युवा खिलाड़ियों क्रमश: अमृत गोप और फैसल अली को टीम में शामिल किया है.

Bengaluru FC sign  Bengaluru FC  youngsters Amrit Gope  Faisal Ali  बेंगलुरू एफसी  अमृत गोप  फैसल अली  इंडियन सुपर लीग  आईएसएल  Amrit Gope  Faisal Ali  Indian Super League  ISL
Bengaluru FC sign Bengaluru FC youngsters Amrit Gope Faisal Ali बेंगलुरू एफसी अमृत गोप फैसल अली इंडियन सुपर लीग आईएसएल Amrit Gope Faisal Ali Indian Super League ISL

By

Published : Jul 1, 2022, 9:50 PM IST

बेंगलुरु:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि क्लब ने दो और तीन साल के करार पर युवा खिलाड़ियों क्रमश: अमृत गोप और फैसल अली को टीम में शामिल किया है.

गोप इससे पहले टीआरएयू एफसी का हिस्सा थे, वह साल 2023-24 सत्र तक टीम के साथ रहेंगे. वहीं मोहम्मडन स्पोर्टिंग से आये फैसल क्लब से साल 2024-25 सत्र तक जुड़े रहेंगे.

यह भी पढ़ें:शतरंज की बिसात: गुजरात के जीत ने सिर्फ 1.2 मिनट में बनाया विश्व रिकॉर्ड

पिछले कुछ सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु एफसी युवा खिलाड़ियों के साथ टीम का गठन कर रही है. इन दोनों से पहले टीम ने लियोन ऑगस्टीन, नामग्याल भूटिया, लारा शर्मा, पराग श्रीवास और नाओरेम रोशन सिंह जैसे युवाओं को अनुबंध विस्तार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details