बेंगलुरु:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि क्लब ने दो और तीन साल के करार पर युवा खिलाड़ियों क्रमश: अमृत गोप और फैसल अली को टीम में शामिल किया है.
गोप इससे पहले टीआरएयू एफसी का हिस्सा थे, वह साल 2023-24 सत्र तक टीम के साथ रहेंगे. वहीं मोहम्मडन स्पोर्टिंग से आये फैसल क्लब से साल 2024-25 सत्र तक जुड़े रहेंगे.