पुणेः भरत के शानदार प्रदर्शन के बूते बेंगलुरू बुल्स (Bengaluru Bulls) ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल 2022) के रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) पर 47-43 से जीत दर्ज की. भरत ने अपने 200 रेड प्वाइंट भी बना लिए हैं. भरत ने 20 अंक जुटाकर बेंगलुरू बुल्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया. पहले हाफ में बेंगलुरू की टीम 27-18 से बढ़त बनाये थी. हालांकि फिर दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच गयी थी लेकिन बेंगलुरू ने अंत में मैच जीत लिया. एक अन्य मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने तेलुगु टाइटन्स को 30-19 से शिकस्त दी. वहीं बंगाल वॉरियर ने यू मुंबा को 25-36 से हराया.
Pro Kabaddi League 2022 : बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को हराया, गुजरात जायंट्स जीती - Dabang Delhi
प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) में बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को हरा दिया है और वो अंकतालिका में टॉप पर है. वहीं गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया.
बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को हराया
गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें उसके लिये राकेश, सौरव गुलिया और प्रतीक दहिया ने छह-छह अंक जुटाये. अंकतालिका में बेंगलुरू बुल्स 29 प्वाइंटस के साथ पहले स्थान पर है. वहीं दबंग दिल्ली 28 और पुनेरी पलटन 27 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली के बीच मैच रात 7 : 30 बजे होगा.
(पीटीआई-भाषा)