भुवनेश्वर : ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. मौजूदा चैंपियन (2018) और तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स (1973, 1990, 1998) की टीम आमने-सामने होंगी. विश्व की 16 टीमों में से चार टीमें ही सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई हैं.
बेल्जियम बनाम नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स हमेशा बेल्जियम (Belgium vs Netherlands) पर हावी रहा है. दोनों के बीच 32 मुकाबले हुए हैं जिसमें नीदरलैंड्स ने 20 में जीत दर्ज की है. नीदरलैंड्स का बेल्जियम के खिलाफ जीत प्रतिशत 62.5 रहा है. वहीं, मौजूद चैंपियन बेल्जियम ने जर्मनी को नौ बार हराया है. बेल्जियम का जीत प्रतिशत नीदरलैंड्स के खिलाफ 28.12 प्रतिशत रहा है. दोनों के बीच तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.
विश्व रैंकिंग
डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम रैंकिंग में दूसरे और 2018 की उप विजेता नीदरलैंड्स तीसरे स्थान पर है. इन रैंकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों बराबर की टीमें हैं. हॉकी विश्व कप साल 2018 के सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स की टीम बेल्जियम से पेनल्टी स्ट्रोक में हारकर उप विजेता रही थी. विश्व कप में अभी तक हुए चार मुकाबलों में से बेल्जियम की टीम ने तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. वहीं, नीदरलैंड्स की टीम चारों मुकाबले जीतकर अभी तक अजेय है.