लंदन: केनेनिसा बेकेले ने पिंडली में चोट के कारण लंदन मैराथन से नाम वापस ले लिया है.
बेकेले ने कहा, "मैं काफी निराश हूं. दो ट्रेनिंग सेशन के बाद मेरी बाईं पिंडली में चोट लग गई है. मुझे लग रहा था कि मैं तैयार रहूंगा लेकिन आज (शुक्रवार) को चोट की स्थिति और खराब हो गई और अब मुझे पता चला कि मैं रेस नहीं कर सकता."
उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये रेस काफी अहम थी. बर्लिन में पिछली बार जो हुआ उससे मुझे काफी आत्मविश्वास और प्ररेणा मिली थी."