बीजिंग:साल 2008 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का शानदार आयोजन कर दुनिया को अचंभित करने वाले चीन में 24वें शीतकालीन ओलंपिक खेल शुरू हो गए हैं. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में चीन द्वारा समय पर इतना बड़ा वैश्विक खेल आयोजन करना आसान बात नहीं है, जिस तरह से विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ाई है, ऐसे में बड़ी संख्या में एथलीट पेइचिंग, येनछिंग और चांगच्याखो तीन प्रतियोगिता स्थलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
शायद दुनिया भर के लोगों को यकीन नहीं होगा कि कई मुश्किलों और चुनौतियों के बाद भी सरकार व चीनी ओलंपिक समिति ने खेलों को स्थगित न करने का फैसला किया. इसके लिए सभी नियमों का पालन भी किया गया. कहना गलत न होगा कि यह सब विभिन्न जिम्मेदार एजेंसियों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों के अनुशासन का ही नतीजा है.
यह भी पढ़ें:Video: चीन में 'गुंडागर्दी', विंटर ओलंपिक कवरेज कर रहे पत्रकार को Live TV पर घसीटा
4 फरवरी की रात को पेइचिंग के ऐतिहासिक नेशनल स्टेडियम में शीतकालीन ओलंपिक का आगाज हुआ, जो 20 फरवरी तक चलेगा. हमने देखा कि ओलंपिक के उद्घाटन में दुनिया के कई देशों, क्षेत्रों और संगठनों के प्रमुखों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इससे शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की बात पूरी तरह खारिज हो गई. वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत विभिन्न देशों के नेता इस बड़े खेल मंच पर मॉस्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दिखे.