बीजिंग:चीन के ओलंपिक महामारी रोकथाम और नियंत्रण कार्यालय के उप महानिदेशक हुआंग चुन ने मंगलवार को कहा कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. हुआंग ने कहा, जैसे-जैसे अधिक लोग चीन में प्रवेश कर रहे हैं. वैसे-वैसे कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन यह नियंत्रण में है.
उन्होंने कहा, कोविड-19 की स्थिति आमतौर पर हमारी अपेक्षित नियंत्रणीय सीमा के भीतर है. इसलिए एथलीटों और चीनी जनता सहित खेलों के प्रतिभागियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ओलंपिक आयोजक खेलों में कोविड-19 नियंत्रण नीतियों में किसी बड़े बदलाव पर विचार नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:खेल बजट में 305 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा, खेलो इंडिया और राष्ट्रीय युवा योजनाओं पर जोर
इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए आयोजन समिति चीन द्वारा कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े नियमों को लागू करने के बावजूद कम से कम 30 प्रतिशत की स्टेडियम क्षमता की उम्मीद कर रही है.
आयोजकों ने 31 जनवरी को खेलों से संबंधित कर्मियों के बीच 24 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी, जिनमें से 16 एथलीट थे. एयरपोर्ट पर आगमन पर पॉजिटिव होने के बाद कई एथलीटों को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है, जबकि अन्य को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई.