दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: चीन में 'गुंडागर्दी', विंटर ओलंपिक कवरेज कर रहे पत्रकार को Live TV पर घसीटा

बीजिंग विंटर ओलंपिक में चीन का चेहरा बेनकाब हो गया है. प्रेस की आजादी चीन में न के बराबर ही है. इस घटना से एक बार फिर से ये साबित हो गया है. चीन के सुरक्षा गार्ड ने एक पत्रकार के साथ गुंडागर्दी की है.

प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट  स्वतंत्र रिपोर्टिंग  बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक  फ्री प्रेस  Beijing Winter Olympics 2022  winter olympics  chienese communist party  sjoerd den daas  dutch reporter  विंटर ओलंपिक  लाइव रिपोर्टिंग  डच पत्रकार  चीनी गार्ड  मानवाधिकार
Beijing Winter Olympics 2022

By

Published : Feb 5, 2022, 9:07 PM IST

हैदराबाद:बीजिंग विंटर ओलंपिक 2022 चीन में हो रहा है, जिसे दुनिया भर के पत्रकार कवर करते हैं. लेकिन कम्युनिस्ट विचारधारा का पालन करने वाले चीन को लोकतंत्र और मीडिया की स्वतंत्रता कहां से भाएगा. यही हुआ बीजिंग में विंटर ओलंपिक कवर कर रहे एक डच रिपोर्टर के साथ. ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव कवरिंग के दौरान चीन की पुलिस द्वारा उसे जबरदस्ती पकड़ लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार 4 फरवरी 2022 की है, जब ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान डच पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग करेस्पॉन्डेंट सोजर्ड डेन दास रिपोर्टिंग कर रहे थे. रिपोर्टिंग के दौरान एक चीनी गार्ड उन्हें जबरदस्ती पीछे धकेलते हुए वहां से पकड़ ले गया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी बांह पर लाल पट्टी बांध रखी है और मैंडरिन भाषा में कुछ कह रहा था.

नॉस न्यूज जर्नल ने सोजर्ड दास को चाइनीच अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर कहा, हमारे संवाददाता @sjoerddendaas को NOS जर्नल में दोपहर 12.00 बजे सिक्योरिटी गार्डों ने कैमरे से बाहर खींच लिया था. दुर्भाग्य से चीन में पत्रकारों के लिए यह एक डेली रियलिटी बनता जा रहा है. ऐसे में अच्छी बात यह थी कि वो अपनी स्टोरी खत्म कर पाए.

यह भी पढ़ें:हॉकी इंडिया: जूनियर महिला शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावितों का एलान

हालांकि, आखिर चाइनीज गार्ड ने एक विदेशी पत्रकार के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार क्यों किया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. डेन दास के साथ यह घटना बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम के बाहर हुई थी. इतना ही नहीं तानाशाही व्यवस्था में विश्वास रखने वाले चीन के डर का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने विंटर ओलंपिक के दौरान अंतरराष्ट्रीय एथिलीटों को चीन के आक्रामक, उकसावे, उत्पीड़न और नरसंहार के बारे में बात नहीं करने का आदेश दिया था.

चीन की सरकार को क्रूर बताते हुए अमेरिका ने भी अपने खिलाड़ियों को वहां के मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में बात नहीं करने की चेतावनी दी है. चीनी सुरक्षाबलों की इस हरकत को डेली मेल ने गुंडागर्दी करार दिया है.

यह भी पढ़ें:शीतकालीन ओलंपिक के पहले दिन नार्वे के नाम दो स्वर्ण, स्काउटन ने स्पीड स्केटिंग में बनाया रिकॉर्ड

रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि पीड़ित रिपोर्टर बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम के बजाय सड़क पर एक अंधेरे स्थान पर लाइव कर रहे थे. पहले ही कई देश चीन के शिनजियांग में उघुर मुस्लिमों के नरसंहार के विरोध में चीन का कई देश बहिष्कार कर रहे हैं. बता दें कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में आरिफ खान भारत की ओर से भाग लेने वाले इकलौते एथलीट हैं. 13 फरवरी को विशाल स्लैलम इवेंट और 16 फरवरी को स्लैलम इवेंट में जम्मू कश्मीर के आरिफ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details