बीजिंग (चीन):जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के 31 साल के आरिफ खान ने यानकिंग नेशनल अल्पाइन स्कीइंग सेंटर में खराब मौसम में हुई दो रेस में मिलाकर दो मिनट 47.24 सेकेंड का समय निकाला. शीतकालीन ओलंपिक में पदार्पण करने वाले आरिफ खान पहली रेस में 1:22.35 के समय से 53वें स्थान पर रहे, जिसमें केवल 54 प्रतिस्पर्धी ही रेस पूरी कर सके. करीब 33 स्कीअर पहली रेस पूरी नहीं कर सके, जबकि दो शुरुआत ही नहीं कर पाए. 62 देशों के 89 खिलाड़ियों की शुरुआती सूची में खान 85वें स्थान पर थे.
हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने दूसरी रेस में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 1:24.89 का समय निकाला, जिससे वह 44वें स्थान पर रहे. जबकि केवल 45 स्कीअर ही रेस पूरी कर सके. नौ स्कीअर दूसरी रेस पूरी नहीं कर पाए, जो खराब मौसम के कारण करीब चार घंटे देर से शुरू हुई. दोनों रेस को मिलाकर वह 45वें स्थान पर रहे. वह स्वर्ण पदक विजेता स्विट्जरलैंड के मार्को ओडरमैट से 37.89 सेकेंड पीछे रहे, जिन्होंने दोनों रेस में 2:09.35 का समय निकाला.
यह भी पढ़ें:अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम के सदस्य ओस्तवाल और तांबे महाराष्ट्र की रणजी टीम में
स्लोवेनिया के जान क्रांजेक (2:09.54) और फ्रांस के माथियू फाविरे (2:10.69) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता. खान ने पिछले साल दिसंबर में मोंटेनेग्रो के कोलासिन में शीतकालीन ओलंपिक क्वॉलीफिकेशन में 1:59.47 का समय निकाला था. शीतकालीन ओलंपिक में दो स्पर्धाओं के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहले भारतीय खान बुधवार को इसी स्थल पर पुरुष स्लालोम में भाग लेंगे.