दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स एक ऐतिहासिक इवेंट होगा : थॉमस बाक - IOC chief Thomas Bach

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, "हमने देखा है कि चीन के लोग रिकॉर्ड समय में शीतकालीन खेल से परिचित होकर शीतकालीन खेलों में एक उभरता हुआ राष्ट्र बनकर इस अवसर को गले लगा रहे हैं."

Thomas Bach
Thomas Bach

By

Published : Sep 22, 2020, 12:09 PM IST

बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स की तारीफ करते हुए कहा है कि यह एक ऐतिहासिक इवेंट होगा. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स को शुरू होने में अब 500 दिन बचे हैं.

बाक ने चीन की प्रसारणकर्ता के साथ एक साथ एक साक्षात्कार में कहा, "पूरे ओलंपिक मूवमेंट के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है."

थॉमस बाक

उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि चीन के लोग रिकॉर्ड समय में शीतकालीन खेल से परिचित होकर शीतकालीन खेलों में एक उभरता हुआ राष्ट्र बनकर इस अवसर को गले लगा रहे हैं."

आईओसी ने 31 जुलाई 2015 को बीजिंग को 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स की मेजबानी सौंपी थी. कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि बीजिंग 2020 की तैयारियों का काम जारी है.

बीजिंग विंटर ओलंपिक

बाक ने कहा, " प्रगति, वास्तव में, चीनी तरीका है और मैं कह सकता हूं कि आप इन तैयारियों के पीछे चीनी लोगों की गतिशीलता और दक्षता देख सकते हैं. आप यह भी देख सकते हैं कि 800,000 से अधिक चीन के लोगों ने स्वयंसेवक बनने के लिए आवेदन किया है, जो कि बहुत अच्छा लगा."

इससे पहले बाक ने कहा था कि बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

थॉमस बाक

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने आईओसी कार्यकारी की बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा था, " हमने समन्वय आयोग से उत्साहजनक तकनीकी रिपोर्ट सुनी है, जिन्होंने हमें सुचित किया है कि तकनीकी तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details