मेलबर्नः2022 चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा ने अपना ग्रैंड स्लैम को जीतना का क्रम जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में रविवार को महिला युगल खिताब जीत लिया है. क्रेजीकोवा और सिनियाकोवा ने जापानी जोड़ी शुको ओयामा और ईना शिबाहारा को 6-4 6-3 से हराकर अपना एक साथ सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. चेक जोड़ी ने 2021 से ग्रैंड स्लैम महिला युगल मैच नहीं गंवाया है. उन्होंने पिछले वर्ष खेले अपने तीनों मेजर (ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन) के खिताब जीते थे. शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक घंटे 29 मिनट में यह मुकाबला जीता. पिछले वर्ष खिताब जीतने से पहले वे 2020 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे और 2021 में उपविजेता रहे थे.
वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर जीत लिया है. 24 साल की सबालेंका ने पहला सेट 6-4 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबरदस्त वापसी की. ऐसे में मुकाबला एक-एक की बराबरी पर आ गया. तीसरे और निर्णायक सेट को सबालेंका ने 6-4 से अपने नाम करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया.