दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

85 लाख में बिकी बराक ओबामा की बास्केटबॉल जर्सी - 85 lakh

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बचपन की जर्सी 85 लाख में बिकी .ओबामा ने ये जर्सी स्कूल के बास्केटबॉल मैचों में पहनी थी. जिसको खरीदने के लिए 27 बोलियां लगाई गई थी.

Obama

By

Published : Aug 21, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:44 PM IST

न्यूयॉर्क :18 अगस्त 2019 को न्यूयॉर्क के हेरिटेज ऑक्शन हाउस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की जर्सी के लिए ऑक्शन हुआ. वहां से मिली जानकारी के अनुसार 85.40 लाख रुपए (120000 अमेरिकी डॉलर) में अमेरिकी और खेल कलाकृतियों के संग्रहकर्ता ने इसे खरीदा.

ओबामा की जर्सी
23 नंबर वाली इसी जर्सी को ओबामा ने 18 साल की उम्र में 1978 से 1979 के बीच पहना था. ओबामा की स्कूल बास्केटबॉल जर्सी को पीटर नोबल ने ऑक्शन करने के लिए रखा था.

कौन हैं पीटर नोबल ?

पीटर नोबल ओबामा के जूनियर रहे हैं, 55 साल के नोबल ने ओबामा के बाद स्कूल की बास्केटबॉल टीम में हिस्सा लिया और उन्हीं की 23 नंबर की जर्सी पहनी थी.

ट्विटर

स्कूल को भी दान दिया जाएगा

ऑक्शन हाऊस से मिली जानकारी के अनुसार पीटर नोबल पुनाहौ हाई स्कूल को थोड़ी राशि दान में देंगे.

पूर्व राष्ट्रपति को बॉस्केटबॉल हमेशा से पसंद रहा है. व्हाइट हाऊस में भी कई बार ओबामा को स्टाफ, जाने-माने सेलिब्रिटी और रिश्तेदारों के साथ बास्केटबॉल खेलते देखा गए हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details