ढाका : एसएएफएफ अंडर 20 महिला चैंपियनशिप में रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. सुमति कुमारी के पास 7वें मिनट में बढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन वो चूक गईं. बांग्लादेश गोलकीपर रूपना चकमा ने शानदार बचाव कर टीम को गोल से बचा लिया. सुनीता मुंडा और शुभांगी सिंह ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन वो भी बांग्लादेश के मजबूत डिफेंस के तोड़ नहीं पाईं.
बांग्लादेश के शाहेदा ने लंबी दूरी से गोल दागने की कोशिश की लेकिन फुटबॉल नेट की छत पर जा गिरी. भारत के मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने खेले के आधे समय बाद सुमति कुमारी के स्थान पर नेहा को मैदान में उतारा. लेकिन वो भी गोल करने में विफल रहीं. नेहा के पास दूसरे हाफ में गोल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन गेंद कृत्रिम टर्फ से अजीब उछाल लेकर मैदान से बाहर हो गई.
खेल के बाद भारत के मुख्य कोच रॉकी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के हवाले से कहा, 'परिणाम निश्चित रूप से मायने रखता है, लेकिन लड़कियों ने अच्छा खेल दिखाया. हमने कुछ अच्छे मौके गंवाए जिन्हें हम गोल में बदलकर मैच जीत सकते थे. कुछ गोल विरोधी गोलकीपर द्वारा शानदार ढंग से बचाए गए या फिर शायद नेट फ्रेम के बाहर हिट हो गए. भारतीय टीम के अब दो मैचों में चार अंक हैं. अगला मुकाबला नेपाल से मंगलवार, 7 फरवरी, 2023 को दोपहर 2 : 30 बजे खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ICC Women T20 World Cup : विश्व कप में अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पूरा शेड्यूल
भारत की टीम
गोलकीपर : मोनालिसा देवी, अंशिका, अंजलि.
डिफेंडर : अस्तम उरांव, शिल्की देवी, काजल, शुभांगी सिंह, पूर्णिमा कुमारी, वर्षिका, ग्लेडिस.
मिडफील्डर : मार्टिना थोकचोम, काजोल डिसूजा, बबीना देवी, नीतू लिंडा, तानिया कांती, शैलजा.
फॉरवर्ड : लिंडा कॉम, अपर्णा नार्जरी, सुनीता मुंडा, सुमति कुमारी, नेहा, सोनाली सोरेन, अनीता कुमारी.