नई दिल्ली : साल 2016 में खो खो को पहली बार सैफ खेलों में शामिल किया गया था. उस साल भारत की पुरुष एवं महिला टीमें चैम्पियन रही थीं. मौजूदा चैम्पियन भारत एक बार फिर अपना खिताब बचाने का प्रयास करेगा और इसके लिए टीमें पूरी तरह तैयार हैं.
बालासाहेब पोकार्डे बने पुरुष टीम के कप्तान
नेपाल के साथ हाल ही में समाप्त टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दोनों टीमें बढ़े हुए आत्मबल के साथ नेपाल रवाना होंगी. महाराष्ट्र के बालासाहेब पोकार्डे को पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है. पोकार्डे ने सैफ खेलों के बीते संस्करण में डेब्यू किया था और टीम को स्वर्ण जिताने में अहम भूमिका अदा की थी.
एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतेंगे
पोकार्डे को आशा है कि भारतीय टीम एक बार फिर खिताब जीतने में सफल रहेगी. पोकार्डे ने कहा, "हमने सैफ खेलों के लिए काफी संतुलित टीम चुनने पर ध्यान दिया. मुझे लगता है कि हम दोनों क्षेत्रों में मजबूत हैं और हमारा संयोजन काफी अच्छा है. मुझे यकीन है कि हम अपना श्रेष्ठ देंगे और एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतेंगे."