दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना से लड़ने के लिए बजरंग पूनिया ने 6 महीने की सैलरी दान की - कोरोनावायरस

पूनिया ने कहा, "कोविड-19 मरीजों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर द्वारा स्थापित रिलीफ फंड के लिए मैंने अपने छह महीने की सैलरी दान की है

बजरंग पुनिया
बजरंग पुनिया

By

Published : Mar 24, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 2:55 PM IST

नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए छह महीने की अपनी सैलरी दान की है.

बजरंग पुनिया

पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, "कोविड-19 मरीजों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर द्वारा स्थापित रिलीफ फंड के लिए मैंने अपने छह महीने की सैलरी दान की है.

पुनिया रेलवे में स्पेशल डयूटी अधिकारी के रूप में काम करते हैं. उन्होंने लोगों से भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान देने का फैसला किया है. पूनिया के इस प्रयास की केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जमकर तारीफ की है.

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए सोमवार को ही कोविड संघर्ष सेनानी-नामक कायर्कम शुरू किया है.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दूंगा. कोरोना के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूं कि अस्पतालों को मेरे सांसद फंड से 50 लाख दिए जाएं. घर के अंदर रहें, सावधानी और सफाई रखें और सरकार का साथ दें.'

Last Updated : Mar 24, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details