दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बजरंग पूनिया, एलावेनिल वलारिवन बने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

बजरंग पूनिया और एलावेनिल वलारिवन को फिक्की इंडिया स्पो‌र्ट्स अवॉर्ड 2020 में इस साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. विजेताओं का चयन पिछले एक साल (2019-20) के प्रदर्शन और योगदान को ध्यान में रखकर किया गया.

Bajrang Punia, Elavenil Valarivan
Bajrang Punia, Elavenil Valarivan

By

Published : Dec 10, 2020, 5:45 PM IST

नई दिल्ली :टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके पहलवान बजरंग पूनिया और युवा निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) इंडिया स्पो‌र्ट्स अवॉर्ड 2020 में इस साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 10वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया.

विजेताओं का चयन पिछले एक साल (2019-20) के प्रदर्शन और योगदान को ध्यान में रखकर किया गया. पूनिया टोक्यो ओलंपिक के लिए इन दिनों अमेरिका में अभ्यास कर रहे हैं.

बजरंग पूनिया

अवॉर्ड पाने के बाद पूनिया ने कहा, 'मुझे यह मान्यता देने के लिए मैं ज्यूरी और फिक्की का आभार व्यक्त करना चाहूंगा. भविष्य में मेरा उद्देश्य फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देना और देश के लिए बहुत सारे पदक जीतना होगा. ऐसे पुरस्कार मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं. इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है.'

एलावेनिल वलारिवन

वहीं, एलावेनिल वलारिवन ने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ हमेशा साथ देने के लिए अपने मेंटोर गगन नारंग और मेरी कोच नेहा चौहान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. मुश्किल समय में मेरा समर्थन करने के लिए मैं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को इस मौके पर धन्यवाद देना चाहती हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details