नई दिल्ली :भारत के स्टार पहलवानों का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन जारी है. बजरंग पुनिया ने जॉर्जिया में खेले गए तबिलिसी ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, विनेश फोगाट मेडवेंट इवेंट के फाइनल में पहुंच गईं हैं.
65 किलो भार वर्ग में बजरंग पुनिया ने इरान के पीमैन बिबयानी को 2-0 से हराया था. आपको बता दें कि इसी इवेंट में पुनिया ने पिछले साल भी गोल्ड जीता था.
बजरंग पुनिया का ये इस सीजन का चौथा गोल्ड है. उन्होंने इससे पहले डैन कोलोव, एशिन चैंपियनशिप और अली अलीव टूर्नामेंट में स्वर्ण जीता था.
बजरंग पुनिया ने जीता स्वर्ण, विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं
65 किलो भारवर्ग में बजरंग पुनिया ने इरान के पीमैन बिबयानी को 2-0 से हरा कर तबिलिसी ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, विनेश फोगाट मेडवेंट इवेंट के फाइनल में पहुंचीं हैं.
PUNIA
यह भी पढ़ें- विराट से तुलना पर बोले बाबर, कहा- किसी भी क्रिकेटर से कंपेयर होने का शौक नहीं
वहीं, दूसरी ओर बेलारस के मिंस्क में मेडवेंट इवेंट में विनेश फोगाट ने 53 किलो भार वर्ग में यफ्रेमेंका को 11-0 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में उनका मुकाबला एन मलिशेवा से होगा, जो सेमीफाइनल में पिचकोस्के को 6-0 से हरा कर आ रही हैं.
विनेश फोगाट ने इस सीजन ग्रैंड प्रिक्स ऑफ स्पेन यसार डोगू इंटरनेशनल और पोलैंड ओपन में करिश्मा कर दिखाया था.