नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया 26 दिनों तक चलने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए सोमवार को मॉस्को पहुंचे. पुनिया ने एक बयान में कहा, ओलंपिक के बाद यह मेरा पहला ट्रेनिंग कैंप है और मुझे उम्मीद है कि यह बहुत अच्छा होगा.
उन्होंने कहा, मैंने ट्रेनिंग के लिए रूस को चुना है. क्योंकि उनके पहलवानों ने ओलंपिक खेलों और विश्व चैंपियनशिप में सबसे अधिक पदक जीते हैं. मैं यहां अनुभवी पहलवानों के साथ ट्रेनिंग कर उनसे कुछ गुण सिखने की कोशिश करूंगा. उनकी ट्रेनिंग पर खेल मंत्रालय का मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) लगभग 7.53 लाख रुपए खर्च करेगा.
यह भी पढ़ें:टेनिस स्टार ओसाका ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 के लिए रवाना