दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर-13 टूर्नामेंट में उम्र धोखाधड़ी के कारण BAI ने 2 खिलाड़ियों की आईडी डिएक्टिवेट की - Badminton Association of India

बीएआई ने दो खिलाड़ियों के आयु से अधिक पाए जाने के बाद उनकी आईडी (पहचान पत्र) डिएक्टिवेट (निष्क्रिय) कर दी.

BAI deactivates IDs  BAI  U-13 tournament  अंडर-13 टूर्नामेंट  बीएआई  भारतीय बैडमिंटन संघ  पहचान पत्र  आयु धोखाधड़ी समिति  खेल समाचार  Sports News  Age Cheating Committee  Badminton Association of India  Identity Card
BAI deactivates IDs

By

Published : Jul 2, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शनिवार को दो खिलाड़ियों के आयु से अधिक पाए जाने के बाद उनकी आईडी (पहचान पत्र) डिएक्टिवेट (निष्क्रिय) कर दी. लेकिन इनकी सजा पर फैसला बाद में आयु धोखाधड़ी समिति द्वारा किया जाएगा.

हैदराबाद में हुए अखिल भारतीय सब जूनियर अंडर-13 रैंकिंग टूर्नामेंट (19 से 25 जून तक) के दौरान और मोहाली में चल रहे अंडर-13 में आयु संबंधित धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए. बात तब ज्यादा बढ़ गई, जब 60 से ज्यादा माता-पिता ने तुरंत कार्रवाई नहीं करने के लिए बीएआई के खिलाफ विरोध किया, जिससे आयोजकों को मैच रोकने और इन्हें एक दिन के लिए स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

यह भी पढ़ें:थॉमस कप में ऐतिहासिक सफलता के बाद गोपीचंद को राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद

बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने पीटीआई से कहा, राजस्थान के दो खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं और उम्र धोखाधड़ी का सबूत मिलने के बाद हमने उनकी आईडी निष्क्रिय कर दी. उन पर सजा का फैसला आयु धोखाधड़ी समिति द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details