दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 : बहरीन, वियतनाम ग्रां प्री भी हुई रद - sports news

कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5000 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.

baharain grand pri
baharain grand pri

By

Published : Mar 14, 2020, 4:52 PM IST

पेरिस: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री को रद कर दिया गया है. बहरीन के बहरीन इंटरनेशनल सर्किट पर 20 से 22 मार्च तक रेस होनी थी जबकि हाल ही में तैयार हनोई सर्किट पर 3-5 अप्रैल तक पहली बार रेस का आयोजना होना था.

बहरीन ग्रां प्री

अब तक कुल चार ग्रां प्री रद किए जा चुके हैं.

कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5000 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.

बहरीन ग्रां प्री

इनमें से चीन में 3177 और इटली में 1016 मौतें हुई हैं.

भारत में 12 मार्च को एक मौत की पुष्टि हुई है और अब तक 81 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इनमें से 10 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि अब भी 71 मामले सक्रिय हैं.

बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री

कोरोनावायरस के चलते सभी इवेंट्स या तो स्थगित हो रहे हैं या रिशेड्यूल हो रहे हैं ऐसे में ग्रां प्री ही नहीं बल्कि लंदन मैराथन भी अप्रैल की जगह अब अक्टूबर तक होगी. आयोजकों ने कहा है कि हर धावक बाद में होने वाले आयोजन में अपना स्थान सुरक्षित पाएगा.

बहरीन ग्रां प्री

जो धावक इसमें हिस्सा न लेने का फैसला करते हैं और किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी फीस वापस दे दी जाएगी. धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है.

हनोई सर्किट

टूर्नामेंट के निदेशक ह्यूज ब्रशर ने कहा, "इस समय पूरा विश्व अजीब स्थिति में हैं क्योंकि कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में फैलता जा रहा है. ऐसे समय हर किसी का स्वास्थ सभी की प्राथमिकता है."

बता दें कि इससे पहले खेल जगत के 70+इवेंट्स रद हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details