नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के मुख्य कोच बहादुर सिंह ने 25 साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
सिंह के मार्गदर्शन में भारत ने 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के एथलेटिक्स में दो स्वर्ण सहित 12 पदक जीते थे उनके रहते ही भारत ने जकार्ता 2018 एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता आठ स्वर्ण और नौ रजत सहित 20 पदक अपने नाम किए थे.
एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने कहा, "जब हम वैश्विक मंच पर अपनी यात्रा देखते है तो हम भारतीय एथलेटिक्स में बहादुर सिंह के अपार योगदान को हमेशा याद करेंगे. उन्होंने 70 और 80 के दशक के शुरूआती दौर में गोला फेंक खिलाड़ी के रूप में और फिर फरवरी 1995 से मुख्य कोच के रूप में योगदान दिया है."
उन्होंने कहा, " हम ओलंपिक खेलों में टीम के साथ उन्हें देखना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने पड़े. हम प्रशिक्षण और कोचिंग की योजना बनाने उनके अनुभव का फायदा उठाने जारी रखेंगे."