नई दिल्ली : ओलंपिक खेलों में दो बार मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु की रैंकिंग में गिरावट आई है. मंगलवार को जारी हुई विमेंस बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सिंधु टॉप 10 से बाहर हो गई. भारतीय बैडमिंटन स्टार छह साल से अधिक समय तक विश्व की शीर्ष दस खिलाड़ियों में रहीं. 27 साल की सिंधु पिछले सप्ताह स्विस ओपन में महिला सिंगल्स में हार गई थी. उनकी इस हार से उनकी रैंकिंग पर भारी असर पड़ा.
सिंधु 60,448 प्वाइंट्स के साथ दो पायदान नीचे खिसक कर 11वें स्थान पर आ गईं. वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं. सिंधु विश्व रैंकिंग में 2 नंबर तक पर रह चुकी हैं. नवंबर, 2016 से वो विश्व रैंकिंग में वो टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल रही. सिंधु पहली बार अगस्त, 2013 में एलीट टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहीं थी. नई रैंकिंग में साइना नेहवाल को भी नुकसान हुआ है. 36,600 प्वाइंट्स के साथ 31वें नंबर पर हैं. त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला मिक्सड में 43501 प्वाइंट्स के साथ 18वें नंबर पर है.