दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PV Sindhu Rankings : पीवी सिंधु टॉप 10 से बाहर, साइना 31वें स्थान पर

PV Sindhu Rankings : बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग में भारतीय शटलर को काफी नुकसान हुआ है. मिक्सड डबल में कोई भी भारतीय जोड़ी टॉप 32 में नहीं है. 2022 टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सलेसन मैंस सिंगल्स में टॉप पर हैं.

Badminton Player PV Sindhu out of world top 10 after six years
PV Sindhu Rankings

By

Published : Mar 29, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 7:50 AM IST

नई दिल्ली : ओलंपिक खेलों में दो बार मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु की रैंकिंग में गिरावट आई है. मंगलवार को जारी हुई विमेंस बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सिंधु टॉप 10 से बाहर हो गई. भारतीय बैडमिंटन स्टार छह साल से अधिक समय तक विश्व की शीर्ष दस खिलाड़ियों में रहीं. 27 साल की सिंधु पिछले सप्ताह स्विस ओपन में महिला सिंगल्स में हार गई थी. उनकी इस हार से उनकी रैंकिंग पर भारी असर पड़ा.

सिंधु 60,448 प्वाइंट्स के साथ दो पायदान नीचे खिसक कर 11वें स्थान पर आ गईं. वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं. सिंधु विश्व रैंकिंग में 2 नंबर तक पर रह चुकी हैं. नवंबर, 2016 से वो विश्व रैंकिंग में वो टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल रही. सिंधु पहली बार अगस्त, 2013 में एलीट टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहीं थी. नई रैंकिंग में साइना नेहवाल को भी नुकसान हुआ है. 36,600 प्वाइंट्स के साथ 31वें नंबर पर हैं. त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला मिक्सड में 43501 प्वाइंट्स के साथ 18वें नंबर पर है.

मैंस बीडब्ल्यूएफ सिंगल्स रैंकिंग में एचएस प्रणय 9वें नंबर पर हैं. उनकी रैंकिंग में कोई गिरावट नहीं आई है. उनके 64347 प्वाइंट्स हैं. किदांबी श्रीकांत 48701 प्वांइट्स के साथ 21वें स्थान पर खिसक गए. लक्ष्य सेन को भी ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वो 46364 प्वाइंट्स के साथ 25वें स्थान पर पहुंच गए. मैंस डबल में स्विस ओपन चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी रैंकिंग में 68,246 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर हैं. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी 40238 प्वाइंट्स के साथ 26वें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें-Swiss Open 2023 : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये खराब दिन, प्रणय और श्रीकांत स्विस ओपन से बाहर

Last Updated : Mar 29, 2023, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details