दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Badminton Asia: सिंधू, सात्विक और चिराग क्वॉर्टर फाइनल में, साइना और श्रीकांत बाहर - Kidambi Srikanth

गिमचियोन में साल 2014 एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली चौथी वरीय सिंधू ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट में 21-16 21-16 से हराया. अगले दौर में सिंधू की भिड़ंत चीन की तीसरी वरीय ही बिंग जियाओ से होगी, जिन्हें हराकर उन्होंने टोक्यो ओलंपिक का कांस्य पदक जीता था.

पीवी सिंधू  बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप  क्वॉर्टर फाइनल  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी  चिराग शेट्टी  साइना नेहवाल  किदांबी श्रीकांत  Quarterfinals  Satwiksairaj Rankireddy  Chirag Shetty  Saina Nehwal  Kidambi Srikanth
Badminton Asia Championships

By

Published : Apr 28, 2022, 5:45 PM IST

मनीला (फिलीपीन्स):दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सिंगापुर की युई यान जेस्लिन हूई को सीधे गेम में हराकर गुरुवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय भारतीय पुरुष युगल टीम भी दूसरे दौर में जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही. लेकिन लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

गिमचियोन में 2014 एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली चौथी वरीय सिंधू ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट में 21-16 21-16 से हराया. अगले दौर में सिंधू की भिड़ंत चीन की तीसरी वरीय ही बिंग जियाओ से होगी, जिन्हें हराकर उन्होंने टोक्यो ओलंपिक का कांस्य पदक जीता था. बिंग जियाओ के खिलाफ सिंधू ने सात मुकाबले जीते हैं, लेकिन नौ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

सात्विक और चिराग की तीसरी वरीय भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अकीरा कोगा और ताइची साइतो की जापान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 21-15 से हराया. दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी का सामना अगले दौर में आरोन चिया और सोह वूई यिक की पांचवीं वरीय मलेशियाई जोड़ी तथा डेनी बावा क्रिसनांता और जुन लियांग एंडी क्वेक की सिंगापुर की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

यह भी पढ़ें:Badminton Asia: दूसरे दौर में पहुंचीं पीवी सिंधु और साइना नेहवाल, लक्ष्य और साई बाहर

साइना का हालांकि इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट में चौथा पदक जीतने का सपना टूट गया, जब उन्हें चीन की 22 साल की दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के खिलाफ 21-12 7-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. साइना चोट के बाद वापसी कर रही थी और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और उबेर कप के ट्रायल में भी हिस्सा नहीं लिया था.

सातवें वरीय श्रीकांत को भी पुरुष एकल के दूसरे दौर में कड़े मुकाबले में तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के वेंग होंग यांग के हाथों एक घंटा और 17 मिनट चले मुकाबले में 16-21 21-17 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले रैंकिंग में बड़ा अंतर होने के बावजूद सिंधू को जेस्लिन हूई ने कड़ी टक्कर दी.

यह भी पढ़ें:KIUG 2021: UP की बॉक्सर आस्था पाहवा ने जीता गोल्ड मेडल, खेल मंत्री ने दी बधाई

सिंधू पहले गेम में एक समय 7-9 से पिछड़ रही थी, लेकिन ब्रेक तक उन्होंने स्कोर 10-11 कर दिया. सिंधू ने हालांकि वापसी करते हुए 16-16 पर स्कोर बराबर किया और फिर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में सिंधू ने 12-8 की बढ़त बनाई लेकिन सिंगापुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 15-16 कर दिया. सिंधू ने हालांकि इसके बाद जोरदार खेल दिखाते हुए गेम और मैच जीत लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details