दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना के कारण बाक का टोक्यो दौरा आगे बढ़ा: रिपोर्ट - टोक्यो ओलंपिक

एक समाचार एजेंसी ने जापनी न्यूजपेपर्स के हवाले से बताया कि बाक पिछले साल नवंबर के बाद से पहली बार जापान का दौरा करेंगे.

Bach's Tokyo visit pushed back due to Covid surge: Reports
Bach's Tokyo visit pushed back due to Covid surge: Reports

By

Published : May 11, 2021, 9:39 PM IST

टोक्यो:अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक का जापान दौरा अब जून तक के लिए बढ़ गया है. बाक को मूल रूप से 17 और 18 मई जापान का दौरा करना था.

एक समाचार एजेंसी ने जापनी न्यूजपेपर्स के हवाले से बताया कि बाक पिछले साल नवंबर के बाद से पहली बार जापान का दौरा करेंगे.

लेकिन जापान में स्वास्थ्य आपातकाल लगा हुआ है, जोकि मई के आखिर में खत्म होगा.

बाक का 17 मई को हिरोशिमा में एक ओलंपिक मशाल रिले कार्यक्रम में भाग लेने और अगले दिन प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन जापान में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति के कारण उनका जापान का दौरा संभव नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details