अल अइन (यूएई): पैरा शूटिंग विश्व कप के टूर्नामेंट के आखिरी दिन बाबू को आर6 मिक्सड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा में 223.6 के स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. बाबू 2019 सिडनी विश्व चैंपियनशिप में इस साल होने वाले टोक्यो पैरालम्पिक का कोटा हासिल कर चुके हैं.
भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा और उससे पहले यूक्रेन ने पांच स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य के साथ 11 पदक और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तीन स्वर्ण और दो रजत के साथ पांच पदक जीते.