हैदराबाद : दंगल गर्ल बबीता फोगाट आजकल कुश्ती के अलावा कई और मुद्दों को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल बबीता ने हालही में मीडिया को बताया कि वो 1 दिसंबर 2019 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
बबीता ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए रविवार को कहा कि शादी एक दिसंबर को चरखी दादरी के बलाली गांव में होगी. शादी के रीति रिवाज हरियाणवी होगें. वहीं रिसेप्शन 2 दिसंबर को दिल्ली में रखा गया है.
नजफगढ़ के पहलवान विवेक सुहाग से शादी करेंगी