दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक को बबीता फोगाट ने बताया कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर आएं सामने - sakshi malik vs Babita Phogat

पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के बाच अब साक्षी मलिक और बबीता फोगाट के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है. पिछले दिनों साक्षी मलिक ने अपने पति के साथ ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए बबीता फोगाट और तीर्थ राणा पर गंभीर आरोप लगाया था. वहीं, इस आरोप के बाद 18 जून को बबीता ने साक्षी पर तंज कसा था. एक बार फिर से बबीता ने साक्षी मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. (Babita Phogat on sakshi malik allegations)

Babita Phogat on sakshi malik allegations
साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया

By

Published : Jun 21, 2023, 10:07 AM IST

साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया

सोनीपत: भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन के बीच में भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट और महिला पहलवान साक्षी मलिक के बीच में जुबानी जंग शुरू हो गई है. शनिवार, 17 जून को साक्षी मलिक ने अपने पति सत्यव्रत कादयान के साथ ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए बबीता फोगाट और बीजेपी नेता तीर्थ राणा पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, मंगलवार को बबीता फोगाट ने भी ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए साक्षी मलिक पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान बोले, हमारा विरोध राजनीति से प्रेरित नहीं

साक्षी मलिक को बबीता फोगाट की चुनौती: बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को शातिर दिमाग वाली बता डाला और साक्षी मलिक और उनके पति पर कांग्रेसी प्रवक्ता होने के आरोप लगाए. वहीं, उन्होंने साक्षी मलिक को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजनीति करनी है तो खुलकर सामने आएं. बबीता फोगाट ने कहा कि उन्हें औरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए.

'किसानों और पंचायतों का सहारा लेकर पाक साफ होना चाहती हैं साक्षी': साक्षी मलिक हमला बोलते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि, 'खिलाड़ियों कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं साक्षी मलिक कांग्रेस की कठपुतली हैं. कांग्रेस के नेताओं के कहने पर ही साक्षी काम कर रही हैं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर बातें क्यों कर रही हैं. साक्षी मलिक पंचायतों और किसान संगठनों का सहारा लेकर अब पाक साफ होना चाह रही हैं.'

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : साक्षी मलिक और बबीता फोगाट के बीच छिड़ी जुबानी जंग, बबीता ने साक्षी को बताया कांग्रेस की कठपुतली

बबीता फोगाट ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी बोला हमला: बबीता फोगाट ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि, 'जब दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कुश्ती फेडरेशन के पद पर बैठे थे, तब उन्होंने महिला पहलवानों की सुध नहीं ली. उस समय आपने महिला पहलवानों के दर्द और तकलीफों को जानने की कोशिश नहीं की. अब वह इस पूरे मामले में राजनीति कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: साक्षी मलिक के आरोपों पर बीजेपी नेता तीर्थ राणा का बड़ा बयान, पहलवान आंदोलन को लेकर कही ये बात

'दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बचाव कर रहीं साक्षी मलिक': इसके साथ ही बबीता फोगाट ने कहा कि, 'साक्षी मलिक दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बचाव कर रहीं हैं. हमें तो ऐसा लग रहा है कि वह पहलवान ना होकर कांग्रेस की प्रवक्ता के तौर पर ऐसी बातें कर रही हैं. एक भारतीय और एक महिला पहलवान होने के नाते मेरा भी खून खौल रहा था, लेकिन साक्षी वीडियो में बचकानी बातें कर रही थी अब सारा खेल दूसरों के कंधे पर डालकर पाक साफ होना चाह रही है बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को शातिर दिमाग वाली बता डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details