सोनीपत: भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन के बीच में भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट और महिला पहलवान साक्षी मलिक के बीच में जुबानी जंग शुरू हो गई है. शनिवार, 17 जून को साक्षी मलिक ने अपने पति सत्यव्रत कादयान के साथ ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए बबीता फोगाट और बीजेपी नेता तीर्थ राणा पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, मंगलवार को बबीता फोगाट ने भी ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए साक्षी मलिक पर जमकर निशाना साधा है.
साक्षी मलिक को बबीता फोगाट की चुनौती: बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को शातिर दिमाग वाली बता डाला और साक्षी मलिक और उनके पति पर कांग्रेसी प्रवक्ता होने के आरोप लगाए. वहीं, उन्होंने साक्षी मलिक को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजनीति करनी है तो खुलकर सामने आएं. बबीता फोगाट ने कहा कि उन्हें औरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए.
'किसानों और पंचायतों का सहारा लेकर पाक साफ होना चाहती हैं साक्षी': साक्षी मलिक हमला बोलते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि, 'खिलाड़ियों कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं साक्षी मलिक कांग्रेस की कठपुतली हैं. कांग्रेस के नेताओं के कहने पर ही साक्षी काम कर रही हैं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर बातें क्यों कर रही हैं. साक्षी मलिक पंचायतों और किसान संगठनों का सहारा लेकर अब पाक साफ होना चाह रही हैं.'