हैदराबाद :भारतीय पहलवान बबीता फोगाट और उनके पति विवेक सुहाग के घर एक नन्हे से बेटे ने जन्म लिया है. बबीता और विवेक पहली बार माता-पिता बने हैं. बबीता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने अस्पताल में बैठ कर अपने बेटे के साथ फोटो साझा की है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा- मिलिए हमारे छोटे से सनशाइन से. सपनों पर भरसो रखो, वो जरूर पूरे होंगे. हमारा वाला ब्लू रंग के कपड़ों में है.
गौरतलब है कि बबीता और विवेक की शादी नवंबर 2019 में हुई थी. रेसलिंग के अलावा उन्होंने रिएलिटी शो नच बलिए में भी भाग लिया था.