हैदराबाद : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने एक बड़ा और अहम कदम उठाया है. इस फैसले के बाद ही देश भर के कई दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने विचार रख रही हैं. इस पर भारत के पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और महिला पहलवान बबीता फोगट ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी.
जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर दिग्गजों के ट्वीट - बबीता फोगाट
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर राज्यवर्धन सिंह राठौर और बबीता फोगट ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी है.
tweet
कॉ़मनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने वाली बबीता फोगाट ने ट्वीट में लिखा, 'लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया.'
वहीं राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी सरकार के इस फैसले की तारीफ की. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि ये हमारे शहीद जवानों के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है.