बेसबॉल लेजेंड की 100 साल पुरानी जर्सी की हुई रिकॉर्ड नीलामी, 5.64 मिलियन डॉलर में बिकी - babe ruth
बेसबॉल लेजेंड बेब रुथ की लगभग 100 साल पुरानी जर्सी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वो नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली मेमोरबिलिया बन गई है.
ruth
न्यू यॉर्क : बेब रुथ की न्यू यॉर्क यांकीज बेसबॉल टीम के लिए जो जर्सी 1928 से 1930 के बीच पहनते थे वो 2019 में नीलामी में 5.64 मिलियन डॉलर में बिकी है. अगर भारतीय करेंसी में इसकी कीमत देखें तो ये 39.43 कोरड़ रुपयों में बिकी है.
ये ऑक्शन हंट के यांकीज स्टेडियम में हुआ था. इस नीलामी ने रिकॉर्ड तोड़ा है, इससे पहले सबसे महंगा स्पोर्ट्स मेमोरबिलिया 4.4 मिलियम में बिका था. आपको बता दें कि वो रिकॉर्ड भी रुथ की जर्सी का ही था. वो जर्सी रुथ 1020 से पहनते थे.
Last Updated : Jun 18, 2019, 12:09 PM IST