टोक्यो:विक्टर एक्सलसेन (Viktor Axelsen) ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) के पुरुष एकल फाइनल में रविवार को कुनलावुत विटिडसर्न (Kunlavut Vitidsarn) को 21-5, 21-16 से हराकर अपना दूसरा खिताब हासिल किया. महिला वर्ग में अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) ने ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई (Chen Yufei) को 21-12, 10-21, 21-14 से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को हासिल किया.
डेनमार्क के एक्सेलसन के अनुभव का पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच थाईलैंड के 21 साल विटिडसर्न कोई जवाब नहीं दे सके. एक्सेलसन की इस साल मार्च के बाद यह लगातार 37वीं जीत है. इससे पहले 2017 में विश्व चैम्पियन बनने वाले एक्सलसेन ने टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में एक भी सेट नहीं गंवाया. विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज यामागुची ने इस घरेलू स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक की असफलता को पीछे छोड़ते हुए चीन की युफेई को तीन गेम तक चले मुकाबले में शिकस्त दी.