नई दिल्ली : ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर ने मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. अक्षर पटेल का विवाह समारोह गुरुवार (26 जनवरी) को गुजरात के वडोदरा में आयोजित हुआ. अक्षर की शादी के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. शादी की खबर कुछ खास लोगों को ही थी. अक्षर और मेहा की मेंहदी और हल्दी की रश्में भी हुईं.
अक्षर-मेहा ने जमकर किया डांस
अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने मेहा के साथ संगीत सेरेमनी में जमकर डांस भी किया. इस डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है जो फैंस को पसंद आ रहा है. अक्षर और मेहा की हल्दी की फोटोज भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. अक्षर और मेहा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. पिछले साल ही दोनों की सगाई हुई थी. सगाई समारोह में खास मेहमान ही पहुंचे थे.
जानिए मेहा पटेल कौन है
मेहा पटेल (Meha Patel) एक न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान बताती रहती हैं ताकि लोग अपने स्वास्थय के प्रति जागरुक रहें. अक्षर पटेल और मेहा कई बार साथ नजर आए हैं. हाल ही में दोनों अमेरिका भी गए थे. अक्षर पटेल ने साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.