दोहा: भारतीय धावक अविनाश साब्ले विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.
साब्ले हीट-3 में आठ मिनट 25.23 सेकेंड का समय निकालते हुए सातवें स्थान पर रहे थे और शुरुआत में उन्हें फाइनल में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की अपील के बाद उन्हें फाइनल में शामिल किया गया.
एएफआई ने कहा कि साब्ले को रेस के दौरान दो बार ब्लॉक किया गया जिसके कारण उनके समय पर प्रभाव पड़ा. एआईएफएफ ने एएफआई की इस अपील को मान लिया. हालांकि, साब्ले की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ और उन्हें 16वें खिलाड़ी के रूप में फाइनल में जगह दी गई.
अविनाश साब्ले 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में दौड़ते हुए हर हीट में शीर्ष तीन को फाइनल में जगह मिलती है जबकि इनके बाद वो छह खिलाड़ी फाइनल में जाते हैं जिन्होंने इन तीनों के बाद सबसे तेज समय निकाला है.
साब्ले ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ा
साब्ले ने इस रेस के दौरान अपने पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. उनका पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड आठ मिनट 28.94 सेकेंड का था
केन्या के कोनसेसुल्स किपरुटो और बेंजामिन किजेन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। किपरुटो ने आठ मिनट 19.20 सेकेंड का समय निकाला जबकि बेंजामिन ने आठ मिनट 19.44 सेकेंड का समय निकाला. अमेरिका के हिलेरी बोर आठ मिनट 20.67 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.