दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डाइमंड लीग में अविनाश साब्ले पांचवें स्थान पर, आठवीं बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा - राष्ट्रीय रिकॉर्ड

स्थानीय दावेदार और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सोफियान अल बक्काली ने मीट रिकॉर्ड सात मिनट 58.28 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.

chess  Athletics  Avinash Sable  Diamond League  national record  sports news in hindi  eighth time  india  भारत  अविनाश साब्ले  डाइमंड लीग मीट  स्टीपलचेज  राष्ट्रीय रिकॉर्ड  महाराष्ट्र
Avinash sable

By

Published : Jun 6, 2022, 12:46 PM IST

रबात (मोरक्को):भारत के अविनाश साब्ले प्रतिष्ठित डाइमंड लीग मीट में पांचवें स्थान पर रहे और इस दौरान उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठवीं बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले सेना के 27 साल के साब्ले ने रविवार को शीर्ष खिलाड़ियों के बीच आठ मिनट 12.48 सेकेंड का समय लिया. उन्होंने मार्च में तिरूवनंतपुरम में इंडियन ग्रां प्री के दौरान आठ मिनट 16.21 सेकेंड के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में तीन सेकेंड से अधिक का सुधार किया.

स्थानीय दावेदार और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सोफियान अल बक्काली ने मीट रिकॉर्ड सात मिनट 58.28 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. इथोपिया के टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लामेचा गिरमा सात मिनट 59.24 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनके हमवतन हेलमेरियम तेगेगन ने आठ मिनट 6.29 सेकेंड के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें:भारतीय पुरुष टीम FIH हॉकी 5s के फाइनल में, पोलैंड से होगी भिड़ंत

रियो ओलंपिक 2016 चैंपियन कीनिया के कोन्सेसलेस किप्रुतो ने आठ मिनट 12.47 सेकेंड के साथ चौथा स्थान पर रहे. किप्रुतो भारत के साब्ले से एक सेकेंड के सौवें हिस्से से आगे रहे. साब्ले हालांकि टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कीनिया के बेंजामिन किगेन से आगे रहे जिन्होंने आठ मिनट 17.32 सेकेंड का समय लिया.

साब्ले 3000 मीटर स्टीपलचेज में कई बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले 2018 में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप में आठ मिनट 29.80 सेकेंड के समय के साथ गोपाल सैनी का आठ मिनट 30.88 का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था.

पिछले साल साब्ले ने अमेरिका में 13 मिनट 25.65 सेकेंड के साथ पुरुष 5000 मीटर में 30 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था जो बहादुर प्रसाद ने 1992 में बार्सीलोना में 13 मिनट 29.70 सेकेंड के समय के साथ बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details