हैदराबाद: 2020, एक ऐसा साल जिसकी शुरूआत में ही खेल जगत ने अपने महानतम खिलाड़ियों में से एक एनबीए लेजेंड कोबी ब्रायंट को खो दिया. ये एक ऐसा हादसा था जिसने न सिर्फ स्पोर्ट्स जगत को बल्कि पूरी दुनिया को एक सदमे की तरह लगा. ये हादसा यूएस के कैलाबसास में हुआ जब कोबी अपनी 13 साल की बेटी जियाना के साथ अपने निजी हेलीकॉप्टर में सफर कर रहे थे. इस सफर के दौरान उनके साथ 9 और लोग भी सवार थे. वो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद कोबी के साथ सवार अन्य सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हालांकि ये हवाई दुर्घटना खेल जगत के लिए नई नहीं है. खास कर 20वीं सदी से लेकर 2020 तक की बात करें तो लगभग हर साल इस तरह की घटनांए देखी गई हैं. बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल लगभग 170 हवाई हादसे होते हैं उनमें कई बार खेल हस्थियां भी ऐसे हादसों का शिकार हुईं हैं.ईटीवी भारत द्वारा की गई रिसर्च में हमने कुछ चौंका देने वाले आंकड़े देखे. जिसमें साफ तौर पर लगभग हर साल इस तरह की दर्दनाक दुर्घटनांए देखने को मिली और खेल प्रेमियों ने अपने पंसदीदा खिलाड़ियों को हमेशा के लिए खो दिया.
इस रिसर्च के मुताबिक सबसे पहले 1913 में यूनाइटेड किंगडम के क्रिकेटर विलियम्स ईवांस की हैम्पशायर में एक हवाई दुर्घटना को दौरान मौत हो गई थी. वहीं अगर हालिया दुर्घटनाओं की बात करें तो कोबी ब्रायंट से पहले अर्जंटीना के प्रोफेशनल फुटबॉलर इमिलियानो साला की 2019 में ऐसी ही दुर्घटना में मौत हो गई थी. ये दुर्घटना चैनेल आईलैंड में हुई थी. इसके अलावा एनएससीएआर चालक यूएस के माइक स्टीफ्निक की भी 2019 में हवाई यात्रा के दौरान मौत हो गई थी. आपको बता दें कि ये दुर्घटनांए सिर्फ खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि कई बार पूरी टीम भी इसका शिकार हुई है.
हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी हवाई हादसे में जान गवाने वाले खिलाड़ी