जयपुर:गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर जयपुर की अवनि लेखरा ने परचम लहराते हुए एक बार फिर पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप-2022 में देश के लिए मेडल जीता है. शूटिंग के इस रोमांचक मुकाबले में अवनि ने वेरोनिका को हराते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना दागा.
बता दें, फ्रांस में चल रहे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जयपुर की अवनि ने एक बार फिर इतिहास रचा है. अवनि ने 50 मीटर राइफल मुकाबले में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता और एक नया इतिहास कायम किया है. फाइनल मुकाबले में वेरोनिका और अवनि के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन आखिरी क्षणों में अवनि ने सटीक निशाना लगाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:Para Shooting World Cup: अवनि लेखरा ने नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता
इससे पहले भी इसी पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनि लेखरा ने 250.6 अंकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था. अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसी के साथ अगले पैरा ओलंपिक के लिए अवनि लेखरा ने पैरा ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया था.
अवनि ने गोल्ड जीतने को बताया भावुक पल...
अवनि ने ट्टीट करते हुए लिखा, यह मेरे लिए काफी भावुक भरा पल है. मैं इस वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही. जो कि मैंने 50 मीटर थ्री पोजिशन में जीता. बता दें, अवनि ने पिछले साल अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में एसएच1 वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन एसएच1 में भी कांस्य पदक जीता और पैरालंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.