दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के महान तैराकी कोच डॉन टैलबोट का 87 साल में निधन - Freestyle

ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संध ने एक बयान जारी कर महान तैराकी कोच डॉन टैलबोट के निधन पर शोक जताया है.

डॉन टैलबोट
डॉन टैलबोट

By

Published : Nov 4, 2020, 2:07 PM IST

ब्रिस्बेन:ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक और अपने महान कोचों में से एक डॉन टैलबोट का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है.

स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फ़ेम ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. स्विमिंग ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि उनकी मृत्यु क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में हुई.

पूर्व स्विमिंग ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष और स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम के अध्यक्ष जॉन बर्ट्रेंड ने सम्मान दिखाते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई तैराकी के स्वर्णिम युग में डॉन टैलबोट अपने शीर्ष पर थे.

टैलबोट के 30 साल के निर्देशन में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय स्क्वाड अपने परफॉर्मेंस के चरम पर था.

डॉन टैलबोट

टैलबोट ने 1950 के दशक में अपने कोचिंग कैरियर की शुरुआत की थी और शुरुआत में उन्होंने जॉन कोनराड्स के साथ काम किया. कथित तौर से वो अपने खर्च पर रोम में हुए 1960 ओलंपिक में अपने स्टार तैराक और कई विश्व रिकॉर्ड धारक को 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीतने के लिए गए थे.

उन्होंने सिडनी 2000 ओलंपिक और 2001 में जापान में हुए विश्व चैंपियनशिप में लगातार जीतने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम को गाइड किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details