दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई तैराक जैक डोपिंग के कारण प्रतिबंधित - world aqautics championship

ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने जानकारी दी है कि महिला तैराक शयना जैक विश्व एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले ही डोपिंग की दोषी पाई गई हैं. जिसके बाद उन पर विश्व एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले प्रतिबंध लगाया गया है.

JACK

By

Published : Jul 27, 2019, 9:16 PM IST

लंदन :ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक शयना जैक विश्व एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले ही डोपिंग की दोषी पाई गई हैं. ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने इस बात की जानकारी दी है. 20 साल की जैक ने 14 जुलाई को ही इस चैम्पियनशिप से नाम वापस लेने की बात कह दी थी, लेकिन डोपिंग में नाम आने के बाद जैक ने कहा है कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ अनजाने में लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने कहा है कि उसने जैक को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है इसलिए वे दक्षिण कोरिया में होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. ऑस्ट्रेलिया डोपिंग रोधी एजेंसी (असाडा) की जांच जारी है.

शयना जैक
ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ के अध्यक्ष बॉस लेघ ने कहा, "हम तैराक पर इस तरह के आरोपों से निराश हैं कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है. हालांकि ये समझना जरूरी है कि इस मुद्दे पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है."

यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों की मनमानी से परेशान हुआ PAK, विश्व स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप में नहीं लेगा हिस्सा

सोशल मीडिया पर जैक ने एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है, "मैं जब 10 साल की थी तब से तैराकी मेरा जुनून है. मैं जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं कर सकती. इससे मैं अपने खेल का अपमान करूंगी और मेरे करियर को मुश्किल में डालूंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details