दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया की तैराक शायना जैक ने डोपिंग आरोपो को किया खारिज - शायना जैक

जैक ने कहा, "मैं कंटेमिनेटेड सप्लीमेंट का शिकार हो सकती हूं. मैंने अपने जीवन में कभी भी सप्लीमेंट्स का उपयोग नहीं किया. टेस्ट से दो महीने पहले भी मेरी यही स्थिति थी."

Shayna Jack
Shayna Jack

By

Published : Dec 17, 2019, 7:31 AM IST

सिडनी : जुलाई में प्रतिबंधित पदार्थ-लिगैनड्रोल के सेवन की दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंधित की गईं ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक ने एक बार फिर कहा है कि वह निर्दोष हैं. लिगैनड्रोल एक प्रकार का स्टेरॉयड एनाबॉलिक एजेंट है, जो बॉडीबिल्डिंग के लिए उपयोग में लाया जाता है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक 21 साल की शायना ने एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनका पॉजिटिव टेस्ट उनके आसपास के लोगों का क्रास कंटेमिनेशन हो सकता है.

शायना जैक

जैक ने कहा, "मैं कंटेमिनेटेड सप्लीमेंट का शिकार हो सकती हूं. मैंने अपने जीवन में कभी भी सप्लीमेंट्स का उपयोग नहीं किया. टेस्ट से दो महीने पहले भी मेरी यही स्थिति थी."

पॉजिटिव टेस्ट के कारण जैक दक्षिण कोरिया में 2019 आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details