नई दिल्ली :भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल में उपविजेता रहकर अपने ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहा. सानिया और उनके भारतीय जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को मेलबर्न पार्क में मिश्रित युगल फाइनल में ब्राजील की जोड़ी लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार का सामना करना पड़ा. सानिया और बोपन्ना को स्टेफनी और माटोस ने लगातार सेटों में 7-6(2), 6-2 से हराया. ब्राजीली जोड़ी अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थी. सानिया के अंतिम ग्रैंड स्लैम के बाद टेनिस प्रेमियों से लेकर खेल और कला जगत की दिग्गज हस्तियां उनके लिए स्पेशल पोस्ट कर रही हैं.
अभिनव बिंद्रा ने लिखा, सानिया मिर्जा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई. भारतीय खेल के प्रति आपकी सेवा और लाखों लड़कियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद!.
मिताली राज भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, शानदार करियर के लिए बधाई सानिया! आपने टेनिस और महिला खेलों को अपना सब कुछ दिया है. आपको खेलते देखना और आपको चैंपियन बनते देखना हमेशा अच्छा लगता था. आपके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.