दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open : सानिया के आखिरी ग्रैंड स्लैम के बाद दिग्गज हस्तियों ने शेयर की खास पोस्ट - Sania Mirza last grand slam

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 खेला. फाइनल में सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को हार मिली. सानिया ने संन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी. सानिया ने कहा था कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फरवरी में दुबई ओपन के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी.

Sania Mirza  Australian Open  सानिया मिर्जा  ऑस्ट्रेलियन ओपन  Sania Mirza last grand slam  सानिया मिर्जा का आखिरी ग्रैंड स्लैम
Sania Mirza

By

Published : Jan 27, 2023, 4:14 PM IST

नई दिल्ली :भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल में उपविजेता रहकर अपने ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहा. सानिया और उनके भारतीय जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को मेलबर्न पार्क में मिश्रित युगल फाइनल में ब्राजील की जोड़ी लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार का सामना करना पड़ा. सानिया और बोपन्ना को स्टेफनी और माटोस ने लगातार सेटों में 7-6(2), 6-2 से हराया. ब्राजीली जोड़ी अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थी. सानिया के अंतिम ग्रैंड स्लैम के बाद टेनिस प्रेमियों से लेकर खेल और कला जगत की दिग्गज हस्तियां उनके लिए स्पेशल पोस्ट कर रही हैं.

अभिनव बिंद्रा ने लिखा, सानिया मिर्जा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई. भारतीय खेल के प्रति आपकी सेवा और लाखों लड़कियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद!.

मिताली राज भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, शानदार करियर के लिए बधाई सानिया! आपने टेनिस और महिला खेलों को अपना सब कुछ दिया है. आपको खेलते देखना और आपको चैंपियन बनते देखना हमेशा अच्छा लगता था. आपके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

सानिया ने अपना पहला मेजर खिताब 2009 में मेलबर्न पार्क में महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाकर जीता था. उन्होंने अपने शानदार ग्रैंड स्लैम करियर का समापन मेलबर्न पार्क में ही किया. सात साल बाद 2016 में सानिया ने स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाई और टॉप सीड खिलाड़ी के रूप में महिला युगल खिताब जीता.

ऑस्ट्रेलिया के बाहर सानिया ने चार और ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. उन्होंने हिंगिस के साथ 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता. उन्होंने 2012 में भूपति के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब और 2014 में ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन का खिताब जीता.

भावुक नजर आ रही सानिया ने कहा, मेरे प्रोफेशनल करियर की शुरूआत 2005 में मेलबर्न में हुई थी जब मैं 18 साल की खिलाड़ी के रूप में तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स से खेली.

यह भी पढ़ें :Sania Mirza lost last grand slam : आखिरी ग्रैंड स्लैम हारने के बाद भावुक हुईं सानिया मिर्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details