दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉलीफायर: युकी भांबरी अगले दौर में पहुंचे, रामकुमार और अंकिता हारे - Sports News

टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल में पुर्तगाल के जोआओ डोमिंग्यूज को 6-4, 6-2 से हराकर क्वॉलीफायर के दूसरे दौर में पहुंच गए.

Australian Open Qualifier  टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी  टेनिस न्यूज  जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन भांबरी  खेल समाचार  Tennis Player Yuki Bhambri  Tennis News  Junior Australian Open Champion Bhambri  Sports News  ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉलीफायर
Australian Open Qualifier

By

Published : Jan 11, 2022, 8:00 PM IST

मेलबर्न:भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल में पुर्तगाल के जोआओ डोमिंग्यूज को 6-4, 6-2 से हराकर क्वॉलीफायर के दूसरे दौर में पहुंच गए. साल 2009 के जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन भांबरी का सामना अब चेक गणराज्य के टॉमस मचैक से होगा.

हालांकि, रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना के लिए यह भाग्यशाली दिन नहीं था, क्योंकि दोनों पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए थे. महिला एकल क्वॉलीफायर में रामकुमार इतालवी जियान मार्को मोरोनी से 6-3, 7-5 से हार गए. जबकि अंकिता रैना छठी वरीयता प्राप्त यूक्रेन की लेसिया सुरेंको से 6-1, 6-0 से हार कर बाहर हो गईं.

यह भी पढ़ें:AFC महिला एशिया कप के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम घोषित

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने सोमवार को तीसरी वरीयता प्राप्त कोलंबिया के डेनियल इलाही गलान को 6-4, 6-4 से हराकर क्वॉलीफायर के अगले दौर में प्रवेश किया. अब दूसरे दौर में प्रजनेश का सामना जर्मनी के मैक्सिमिलियन मार्टेरर से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details