दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

"पाकिस्तान में होता तो..." जोकोविक की जीत पर पूर्व पाक क्रिकेटर का मजाकिया बयान - पाकिस्तान में होता तो

नोवाक जोकोविच ने रविवार को 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन अपने नाम किया. जोकोविच 35 साल हैं. उनकी इसी उम्र को देखते हुए सलमान बट ने उन पर मजाकिया लहजे में टिप्पणी की.

Salman Butt Hilarious statement On Novak Djokovic  Novak Djokovic  Salman Butt  नोवाक जोकोविच  सलमान बट  पाकिस्तान में होता तो  Pakistan Mein Hota To
Novak Djokovic

By

Published : Jan 31, 2023, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को हराया और अपना 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. फाइनल में सिटसिपास के खिलाफ उन्होंने 6-3, 7-6, 7-6 से जीत हासिल कर 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ओपन को जीतकर जोकोविच ने राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम की बराबरी कर ली है.

जोकोविच की उपलब्धि के बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलमान बट ने मजाकिया टिप्पणी की है. सलमान ब ने कहा कि शुक्र है वह पाकिस्तान के लिए नहीं खेलते.

बता दें कि नोवाक जोकोविच ने इतिहास रचते हुए रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. नोवाक जोकोविच 35 साल के हैं। उनकी इसी उम्र को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज बट ने उन पर मजाकिया लहजे में टिप्पणी की है.

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, शुक्र है वो टेनिस खेल सकता है, पाकिस्तान में होता तो 30 साल से ऊपर क्रिकेट नहीं खेल सकता था. बट के साथ वीडियो में मौजूद एक अन्य शख्स ने कहा, वह तीन शतक लगाने के बाद भी नहीं खेल पाता.

इसके जवाब में बट ने कहा, वह हमारा पुराना सेटअप था. पता नहीं किस तरह के लोग थे. क्या खुद 45 या 50 साल के होने के बाद भी खेलना जारी रखेंगे, लेकिन दूसरों को कहते थे कि तुम नहीं खेल सकते. जैसा कि आप 30 से अधिक हैं.

यह भी पढ़ें :IND vs NZ : लखनऊ की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को किया गया बर्खास्त

वहीं अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद जोकोविच सोमवार को जारी नई एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर लौट आए. सर्बियाई खिलाड़ी को चार स्थान का फायदा हुआ. इसके साथ ही उन्होंने टॉप रैंकिंग पुरुष खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड 374वें सप्ताह की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details