नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स सिंगल्स 2023 टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार 29 जनवरी को खेला जा रहा है. यह मुकाबला सर्बिया के Novak Djokovic और ग्रीक प्लेयर Stefanos Tsitsipas के बीच खिताबी जंग काफी रोमांचक होगी. अगर इस मैच में नोवाक जोकोविच जीतेंगे तो वे सबसे ज्यादा पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी राफेल नडाल की बराबरी पर पहुंच जाएंगे. वहीं, स्टीफेनोस सिटसिपास ने इस मुकाबले में बाजी मार ली तो वे ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी बन जाएंगे. जोकोविच अब तक कुल 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.
टेनिस हीरो नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर जिन्होंने अभी तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल से केवल एक टाइटल पीछे चल रहे हैं. अगल जोकोविच ने आज के मुकाबले में स्टीफेनोस सिटसिपास को हरा दिया तो वे राफेल नडाल की बराबरी कर लेंगे. इसके लिए जोकोविच के पास आज गोल्डन चांस है. महिला और पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम की बात की जाए तो इसमें मार्गरेट कोर्ट 24, सेरेना विलियम्स 23 और स्टेफी ग्राफ 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं. जोकोविच अब तक 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीत चुके हैं और वे सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले प्लेयर हैं.