नई दिल्ली :बेलारूस की एरिना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना पहला सिंगल ग्रैंड स्लैंम जीतने के अलावा अपनी हॉटनेस से चर्चा में हैं. महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में सबालेंका ने एलेना रायबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. सबालेंका ट्रैवलिंग की शौकिन हैं और वो कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर वह छाई रहती हैं.
एरिना होटनेस के साथ बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में
ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में पहला सिंगल ग्रैंड स्लैंम जीतने और होटनेस के अलावा एरिना सबालेंका (Aryna Sabalenka) अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में हैं. कोल्टसोव और सबालेंका डेटिंग कर रहे हैं. दोनों को जून 2021 में एक साथ डेटिंग करते देखा गया था. कोल्टसोव (Koltsov) आइस हॉकी खिलाड़ी हैं और एरिना से उम्र में काफी बड़े हैं. उन्होंने कैरियर की शुरूआत 1997 में रूसी क्लब सेवर्स्टल चेरेपोवेट्स से की थी.
पिता हैं हॉकी खिलाड़ी
बेलारूस (Belarus) के मिंस्क में जन्मी सबालेंका के घर में शुरू से खेल-कूद का माहौल रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनक पिता हॉकी (Hockey) खिलाड़ी रहे हैं, जिससे खेल से जुड़ाव रहा है. टेनिस के बारे में घर में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी. एक दिन जब टेनिस कोर्ट देखा तो उसके बाद ये खेल खेलने के लिए पिता से कहा. पिता ने भी समर्थन किया जिसके बाद खेलना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Womens T20 World Cup : शेफाली ने फाइनल से पहले टीम से मांगा ऐसा बर्थडे गिफ्ट
12 टाइटल्स जीत चुकी हैं एरिना
सबालेंका ने एडिलेड इंटरनेशनल 1 भी जीता है. तब फाइनल में सबालेंका ने चेक रिपब्लिक की खिलाड़ी को हराया था. सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन को मिलाकर कुल 12 टाइटल्स जीते हैं. उनकी मौजूदा रैंकिंग 5 है. वहीं, एरिना से फाइनल में हारी कजाकिस्तान की 23 साल की एलेना रायबाकिना अब तक एक ग्रैंड स्लैम समेत कुल तीन टाइटल्स जीत चुकी हैं. 2022 में विंबलडन के रूप में रायबाकिना ने पहला ग्रैंड स्लैम जीता था. महिला सिंगल्स में रायबाकिना की मौजूदा रैंकिंग 23 है.