नई दिल्ली :विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना ने विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना बेलारूस की एरिना सबालेंका से होगा.
रिबाकिना ने फाइनल तक के सफर में यहां 2012 और 2013 में खिताब जीत चुकी अजारेंका के अलावा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक, 17वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको और 2022 की उपविजेता डेनियेले कोलिंस को हराया.
वहीं दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सबालेंका ने गैर वरीय मागडा लिनेटे को 7-6, 6-2 से हराया. लिनेटे 30 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि सबालेंका ने नौवी बार अंतिम चार में जगह बनाई. इस साल सबालेंका का जीत का रिकॉर्ड 10-0 हो गया है और वह सभी 20 सेट जीत चुकी है.