दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open : रिबाकिना और सबालेंका में होगा खिताबी मुकाबला - एलेना रिबाकिना

एलेना रिबाकिना ने विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Australian Open  Aryna Sabalenka  Elena Rybakina  ऑस्ट्रेलियाई ओपन  एलेना रिबाकिना  एलेना रिबाकिना
Australian Open

By

Published : Jan 26, 2023, 11:15 PM IST

नई दिल्ली :विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना ने विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना बेलारूस की एरिना सबालेंका से होगा.

रिबाकिना ने फाइनल तक के सफर में यहां 2012 और 2013 में खिताब जीत चुकी अजारेंका के अलावा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक, 17वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको और 2022 की उपविजेता डेनियेले कोलिंस को हराया.

वहीं दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सबालेंका ने गैर वरीय मागडा लिनेटे को 7-6, 6-2 से हराया. लिनेटे 30 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि सबालेंका ने नौवी बार अंतिम चार में जगह बनाई. इस साल सबालेंका का जीत का रिकॉर्ड 10-0 हो गया है और वह सभी 20 सेट जीत चुकी है.

अजारेंका ने 2007 में यूएस ओपन और 2008 में फ्रेंच ओपन जीता था. 2007 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थीं. वहीं सबालेंका ने लिनेट पर शानदार जीत से अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई. सबालेंका ने तीन सप्ताह पहले एडिलेड इंटरनेशनल 1 का खिताब जीता था. वह लगातार 10 मैच जीत चुकी हैं.

यह भी पढ़ें :Australain Open : फाइनल में पहुंचने के बाद सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान के साथ इस तरह मनाया जश्न, देखें क्यूट वीडियो

24 साल की सबालेंका अपने पिछले सभी तीन ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल हार गई थीं. वह ओपन युग में तीन या उससे ज्यादा सेमीफाइनल हारने के बाद मेजर फाइनल में पहुंचने वाली पांचवीं खिलाड़ी बन गई हैं. सबालेंका ने लिनेट को एक घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details