दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open 2023 : ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविक की लगातार 25वीं जीत, क्वार्टर फाइनल में रुबलेव से भिड़ेंगे - ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023

21 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविक ने एलेक्स डी मिनाउर को 6-2, 6-1, 6-2 से हराया.

Australian Open 2023  Novak Djokovic  ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023  नोवाक जोकोविक
Novak Djokovic

By

Published : Jan 23, 2023, 11:08 PM IST

नई दिल्ली : टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पूर्व विश्व नंबर 1 जोकोविक ने रॉड लेवर एरिना में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 6-2, 6-1, 6-2 से हराया. क्वार्टर फाइनल में जोकोविच की भिड़ंत बुधवार को पांचवें वरीय आंद्रे रूबलेव से होगी जिनके खिलाफ सर्बिया खिलाड़ी ने ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में अब तक सभी छह मुकाबले जीते हैं.

जोकोविक ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 13वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में कुल 54वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे है. मैच के बाद जोकोविक ने कहा, आज मैं जिस तरह खेला, मैंने जैसा महसूस किया, उससे मुझे यह विश्वास करने का कारण मिला है कि इस बार मैं खिताब जीत सकता हूं.

जोकोविच ने अपने 21 ग्रैंडस्लैम खिताब में से नौ ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीते हैं. जोकोविच ने पांच से अधिक शॉट तक चले 64 में से 42 अंक जीतकर मैच में दबदबा बनाया. उन्होंने 26 विनर लगाए जबकि विरोधी खिलाड़ी नौ ही विनर लगा पाया.

इस मैच को जीतकर जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 25 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया. पिछले पूरे हफ्ते बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझने के बाद जोकोविच सोमवार को पूरी तरह से दर्द मुक्त नजर आए.

वर्ल्ड नंबर 24 डी मिनाउर पहली बार मेलबर्न में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का लक्ष्य बना रहे थे. 23 साल के टेनिस खिलाड़ी ने इस महीने की शुरुआत में यूनाइटेड कप में राफेल नडाल को हराया था.

यह भी पढ़ें :हरमनप्रीत का खराब फॉर्म चिंता का विषय, टीम को मानसिक अनुकूलन कोच देंगे : टिर्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details