दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australia vs Germany : तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की जर्मनी से होगी टक्कर, जानें दोनों की प्लेइंग 11 - Matt Grambush

हॉकी विश्व कप का सेमीफाइनल राउंड आज है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होगा. दोनों विश्व कप में चार बार (1994, 2002, 2006, 2010) आमने-सामने हुई हैं.

हॉकी विश्व कप का सेमीफाइनल राउंड ऑस्ट्रेलिया बनाम जर्मनी
हॉकी विश्व कप का सेमीफाइनल राउंड

By

Published : Jan 27, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 2:21 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी विश्व कप में आज सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. भुवनेश्वर का कलिंगा स्टेडियम सेमीफाइनल के लिये एकदम तैयार है. विश्व की 16 टीमों में से चार ही सेमीफाइनल का सफर तय कर पाई हैं. चारों दिग्गज टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाएंगी. दिन का पहला मुकाबला तीन बार की चैंपिंयन ऑस्ट्रेलिया (1986, 2010, 2014) और दो बार की चैंपियन जर्मनी (2002, 2006) के बीच शाम 4 : 30 बजे होगा.

विश्व कप में पांचवीं टक्कर
दोनों विश्व कप में पांचवीं बार आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रलिया पांचवी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. उसके पास जेरेमी हेवर्ड जैसा ताकतवर खिलाड़ी है जिसने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा सात गोल दागे हैं. जर्मनी के लिए वो खतरनाक साबित हो सकते हैं. हेवर्ड के पास 198 मैच का लंबा अनुभव है. उन्होंने ने इन मुकाबलों में 98 गोल दागे हैं.

हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी (Australia vs Germany) विश्व की धाकड़ टीम हैं. दोनों के बीच 55 बार टक्कर हो चुकी है. इन मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी है. जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मुकाबले जीते हैं और उसका जीत प्रतिशत 46.47 प्रतिशत है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी कोई कम नहीं हैं. उसने 20 मुकाबलों में जर्मनी को हराया है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 44.44 प्रतिशत है. दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम
लाचलान शार्प, टॉम क्रेग, जेक हार्वी, टॉम विकम, मैट डावसन, नाथन एफ्राम्स, जोहान डर्स्ट, जोशुआ बेल्ट्ज़, एडी ओकेनडेन (कप्तान), जैकब वेटन, ब्लेक गोवर्स, टिम हॉवर्ड, एरन ज़ाल्वेस्की (कप्तान), फ्लिन ओगिल्वी, डैनियल बीले , टिम ब्रांड, एंड्रयू चार्टर, जेरेमी हेवर्ड.
वैकल्पिक खिलाड़ी: जैकब एंडरसन, डायलन मार्टिन.
कोच: कॉलिन बैच.

इस भी पढ़ें- Hockey World Cup today fixtures : फाइनल के लिए महासंग्राम

जर्मनी की टीम
अलेक्जेंडर स्टैडलर, मथियास मुलर, मैट ग्रामबश (कप्तान), लुकास विंडफेडर, निकलास वेलन, टॉम ग्रामबश, टियो हिनरिक्स, गोंजालो पिलाट, क्रिस्टोफर रुहर, जस्टस वीगैंड, मार्को मिल्टकाउ, मार्टिन ज़्विकर, हेंस मुलर, तैमूर ओरुज, थिस प्रिंज़, मोरिट्ज ट्रॉम्पर्ट्ज, मोरिट्ज लुडविग, जीन डेनबर्ग.
वैकल्पिक खिलाड़ी: निकलास बॉसरहॉफ, पॉल-फिलिप कॉफमैन.
कोच: आंद्रे हेनिंग.

Last Updated : Jan 27, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details