भुवनेश्वर : ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी विश्व कप में आज सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. भुवनेश्वर का कलिंगा स्टेडियम सेमीफाइनल के लिये एकदम तैयार है. विश्व की 16 टीमों में से चार ही सेमीफाइनल का सफर तय कर पाई हैं. चारों दिग्गज टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाएंगी. दिन का पहला मुकाबला तीन बार की चैंपिंयन ऑस्ट्रेलिया (1986, 2010, 2014) और दो बार की चैंपियन जर्मनी (2002, 2006) के बीच शाम 4 : 30 बजे होगा.
विश्व कप में पांचवीं टक्कर
दोनों विश्व कप में पांचवीं बार आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रलिया पांचवी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. उसके पास जेरेमी हेवर्ड जैसा ताकतवर खिलाड़ी है जिसने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा सात गोल दागे हैं. जर्मनी के लिए वो खतरनाक साबित हो सकते हैं. हेवर्ड के पास 198 मैच का लंबा अनुभव है. उन्होंने ने इन मुकाबलों में 98 गोल दागे हैं.
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी (Australia vs Germany) विश्व की धाकड़ टीम हैं. दोनों के बीच 55 बार टक्कर हो चुकी है. इन मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी है. जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मुकाबले जीते हैं और उसका जीत प्रतिशत 46.47 प्रतिशत है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी कोई कम नहीं हैं. उसने 20 मुकाबलों में जर्मनी को हराया है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 44.44 प्रतिशत है. दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रहे हैं.