नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इस साल मार्च में आयोजित होने वाली वनडे सीरीज अब नहीं खेली जाएगी. ऐसा ऑस्ट्रेलिया के इस सीरीज से हाथ पीछे खींच लेने के बाद हुआ है. तीन मैचों की ये सीरीज UAE में खेली जानी होनी थी. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने इस सीरीज को अफगानिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने ये कठोर कदम क्यों उठाया है. इसके पीछे की वजह है तालिबानी फरमान.
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने हाल ही में जो आदेश महिलाओं और लड़कियों को लेकर जारी किया है. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने तालिबान के कुछ फैसलों के विरोध में तीन मैचों की सीरीज खेलने से मना कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबान का राज है. उन्होंने अपने देश में महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम को इस साल फरवरी में भारत दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद मार्च में यूएई पहुंचकर अफगानिस्तान टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने यह सीरीज रद्द कर दी है.