भुवनेश्वर :हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) ओडिशा में 13-19 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर विदेशी टीमें भारत पहुंच रहीं हैं. तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हॉकी टीम शुक्रवार को ओडिशा पहुंची. भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.
इंग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना अधूरा
ऑस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व कप पर नजर गड़ाए हुए है. वहीं, इंग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ है. इंग्लैंड ने साल 1986 में विश्व कप की मेजबानी की थी और तब उसने सिल्वर मेडल जीता था. इंग्लैंड की टीम तीन बार सेमीफाइनल में भी पहुंची है और तीनों बार चौथे स्थान पर रही है.
जानिए कब होंगे इंग्लैंड के मैच
इंग्लैंड की टीम पूल डी में भारत, स्पेन और वेल्स के साथ है. उसका पहला मैच 13 जनवरी को वेल्स (England vs Wales) और दूसरा मुकाबला 15 जनवरी को राउरकेला में भारत से होगा. 19 जनवरी को इंग्लैंड स्पेन से भिड़ेगा. कप्तान डेविड एम्स ने कहा, 'हम कप जीतने के पूरा जोर लगाऐंगे. हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है. मुख्य कोच पॉल रेविंगटन ने कहा कि उनकी टीम चैंपियन बनने के लिए बेकरार है.