दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के कारण प्रमुख गोल्फ प्रतियोगिताएं की रद - गोल्फ

ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर गोल्फ संघ के मुख्य कार्यकारी गेविन किर्कमैन, ऑस्ट्रेलियाई महिला गोल्फ संघ की मुख्य कार्यकारी कारेन लुन और गोल्फ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने शुक्रवार को पुष्टि की कि फरवरी में होने वाली इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा.

Australia canceled back to back three Golf championship
Australia canceled back to back three Golf championship

By

Published : Oct 16, 2020, 12:53 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया में गोल्फ की 3 प्रमुख प्रतियोगिताओं ऑस्ट्रेलियाई PGA चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और महिला ऑस्ट्रेलियाई ओपन को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद कर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर गोल्फ संघ के मुख्य कार्यकारी गेविन किर्कमैन, ऑस्ट्रेलियाई महिला गोल्फ संघ की मुख्य कार्यकारी कारेन लुन और गोल्फ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने शुक्रवार को पुष्टि की कि फरवरी में होने वाली इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा.

गोल्फ बॉल और होल

किर्कमैन ने कहा, "ये अप्रत्याशित है और ऑस्ट्रेलियाई गोल्फ और उसके प्रशंसकों के लिए झटका है. हम इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ लंबे समय से चर्चा कर रहे थे लेकिन कई तरह की वैकल्पिक योजनाओं के बावजूद हमें आखिर में यह फैसला करना पड़ा."

ऑस्ट्रेलियाई ओपन और ऑस्ट्रेलियाई PGA चैंपियनशिप मूल रूप से नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाती है. इन दोनों को पहले स्थगित किया गया था.

वहीं दूसरी ओर टायरेल हैटन लंदन से लंबी यात्रा करने के बाद गोल्फ कोर्स पर उतरे और उन्होंने CJ कप PGA चैंपियनशिप के पहले दौर में 7 अंडर 65 का स्कोर बनाकर एकल बढ़त हासिल की.

हैटन ने शैडो ग्रीक गोल्फ कोर्स पर पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की और रसेल हेनली और जेंडर शॉफले पर एक शॉट की बढ़त बनाई. हेनली और शॉफले दोनों ने 6 अंडर 66 का कार्ड खेला.

कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाए जाने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे डस्टिन जॉनसन ने 2015 में यहां 65 का कार्ड खेला था.

जॉन रहम और टेलर डंकन 5 अंडर 67 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं. खिताब के दावेदारों में शामिल रॉरी मेकलॉरी ने अपने अंतिम तीन होल में बोगी की और उन्होंने 1 ओवर 73 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details